बीएसपी के मंडल अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य संस्कृति सम्मेलन में सम्मानित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के पिट साइड में सीनियर तकनीशियन के पद पर कार्यरत् प्रकाश चन्द्र मंडल ने विश्वबंग साहित्य संस्कृति सम्मेलन, कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य संस्कृति सम्मेलन में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया है। विदित हो कि इस सम्मेलन में भिलाई के नाट्यकार व कवि प्रकाश चन्द्र मंडल को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। श्री मंडल को सुप्रसिद्ध कथाकार व प्रसिद्ध बंगला पत्रिका देश के संपादक मंडली के सदस्य सुकुमार रूज ने प्रतीक चिन्ह, उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में बांग्लादेश के सुप्रसिद्ध अखबार इत्तिफाक के प्रधान संपादक जनाब अब्दुल बारी, विश्वबंग साहित्य संस्कृति के संस्थापक व महासचिव राधाकान्त सरकार, महापौर एवं कमेटी के चेयरमैन स्वपना दास, बांग्ला के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं बांग्ला साहित्य परिषद, पश्चिम बंगाल सरकार के अध्यक्ष सुबोध सरकार एवं साहित्य से जुड़े गणमान्यगण उपस्थित थे। इस दौरान स्वर्गीय सुनिल गंगोपाध्याय की पत्नी व सुप्रसिद्ध लेखिका, स्वाति गंगोपाध्याय भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।