CBI Raid in Damoh: ईसाई मिशनरी की शैक्षणिक संस्थानों पर CBI का छापा, देर रात तक चलती रही जांच, इस वजह से अधिकारियों ने दी दबिश
दमोहः CBI Raid in Damoh मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीबीआई ने एक ईसाई मिशनरी की शिक्षण संस्थाओं पर छापा मारा है। बाइबल और नर्सिंग कॉलेज में दो गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारियों की यह टीम सीबीआई भोपाल की है। फिलहाल अधिकारी विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रहे हैं। आने वाले समय में कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।
CBI Raid in Damoh बताया जा रहा है कि जांच टीम में कार्रवाई को लेकर किसी को भी खबर नहीं लगी। देर रात स्थानीय पुलिस-प्रशासन को पता चला तो अधिकारी सक्रिय हुए। टीम में एक न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। दो गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची थी। देर रात तक जांच चलती रही। बताया जा रहा है कि ईसाई मिशनरी की जिन संस्थाओं पर छापा पड़ा है, वह डॉ अजय लाल का है। सीबीआई को यहां विदेशी फंडिंग की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अधिकारी ने छापा मारा है। हालांकि इस छापेमार कार्रवाई के दौरान क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।