छत्तीसगढ़

चोरी के आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

*थाना-सीपत ♦️चोरी के आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️सीपत पुलिस के द्वारा चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
♦️आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु किया गया न्यायालय में पेश
*आरोपी*- नईम खान पिता समसुद्दीन खान उम्र 30 साल निवासी बाजारपारा झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
*बरामद संपत्ति*- सोने का 06 नग लाकेट जुमला किमती 15,000 रू
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.08.24 को पडोसी नईम खान के द्वारा घर में रखे सोने का 05 नग छोटा लाकेट एव 01 नग बडा लाकेट जुमला किमती 15,000 रू को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को सूचना दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा से आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम बनाकर माल/मशरूका, आरोपी का पता साजी कर सीपत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही/आरोपी को पकडा गया। हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना स्थल में चोरी करना स्वीकार करने पर माल मषरूका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सीपत पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button