Uncategorized

Sukma Naxalite Surrender: आज फिर दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8-8 लाख रुपए का था इनाम, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

Sukma Naxalite Surrender: सुकमा। छत्तीसगढ़ से नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 2 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। इतना ही नहीं दोनों नक्सली कई बड़े नक्सली हमले में शामिल भी रहे हैं। बता दें कि जिला बल और CRPF द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।

Read More: Waris Pathan Statement: किस कानून के तहत पुलिस को इजाजत मिली है इस तरह परेड कराने की..? कोतवाली कांड के आरोपियों का जुलूस निकालने पर AIMIM प्रवक्ता ने उठाए सवाल 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार के बनने के बाद से ही सुरक्षाबलों को सफलता पर सफलता मिल रही है। आए दिन नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो कभी मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं। बीते गुरुवार को यानी 22 अगस्त को धमतरी जिले से एक 5 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था। इस नक्सली पर हत्या, मुठभेड़ और आईडी लगाने जैसे अपराध दर्ज थे, जिसने धमतरी SP के सामने सरेंडर किया।

Read More: Rameshwar Sharma on Arif Masood : छतरपुर की कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने CM को लिखा पत्र, भड़के बीजेपी विधायक शर्मा, बोले- आताताईयों के खिलाफ होगा ऐसा ही एक्शन 

इससे पहले बीते बुधवार को माओवादी संगठन से जुड़े एक नक्सली ने मलकानगिरी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली का नाम मुकेश खोसा बताया गया, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम था। बता दें कि नक्सली मुकेश खोसा ने 2023 में माओवादी संगठन में शामिल होकर लगभग 8 महीने तक संगठन के लिए काम किया। इस दौरान वह कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा। आत्मसमर्पण के बाद राज्य सरकार ने नक्सली को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पुनर्वास नीति के तहत अन्य लाभ प्रदान किए गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button