Uncategorized

Chandrashekhar Azad on Chhatarpur Case : छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर चंद्रशेखर आजाद ने MP सरकार पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट से कर दी ये बड़ी मांग

नई दिल्लीः Chandrashekhar Azad targeted MP government छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर अब देशभर में सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेताओं का इस बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने छतरपुर मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

Read More : Rameshwar Sharma on Arif Masood : छतरपुर की कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने CM को लिखा पत्र, भड़के बीजेपी विधायक शर्मा, बोले- आताताईयों के खिलाफ होगा ऐसा ही एक्शन 

Chandrashekhar Azad targeted MP government उन्होंने एक्स पर बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार कार्य करूंगा।’

Read More : Krishna janmashtami bhog list: जन्माष्टमी पर पूरी होगी मन की हर मुराद, बस बाल गोपाल को लगाएं इन 5 चीजों का भोग

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर उस शपथ को भी ध्वस्त (बुल्डोज) कर दिया हैं जो उन्होने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय ली थी क्योंकि जिस तरह घर की एक-एक ईंट को नष्ट किया गया है उसी तरह शपथ का एक-एक शब्द भी नष्ट हुआ हैं। ऐसा लगता है सरकार ही न्यायपालिका हो गई है, मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करता हूं कि स्वत: संज्ञान ले, विधि से हटकर होने वाली “बुल्डोजर की कार्रवाईयों” पर रोक लगाएं।

मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं… pic.twitter.com/eZyJqcY9Rv

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 23, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button