Uncategorized

#SarkaronIBC24: एमपी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं? आखिर कब बनेगी जीतू की टीम, बीजेपी ने कसा तंज

भोपाल: MP Congress latest news:  मध्यप्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है..पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक कांग्रेस को लगातार चुनाव में हार ही नहीं मिल रही.. बल्कि आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.. वहीं अब छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिला कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है.. बीजेपी जहां इसे संगठन में सुधार की कवायद बता रही है.. तो बीजेपी तंज कस ही है…

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने साफ कह दिया कि पिछली कार्यकारिणी में शामिल नेताओं ने काम नहीं किया.. पद लेकर घर बैठे रहे… जिसके चलते पार्टी की चुनाव में दुर्दशा हुई… दरअसल छिंदवाड़ा और पांढुर्ना समेत कमलनाथ के प्रभाव वाली सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है.. जिस पर उठ रहे सवालों पर मप्र कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ये जवाब दिया.. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि जितेंद्र सिंह भूल गए कि वो कमलनाथ ही थे जिनके MP कांग्रेस का अध्यक्ष रहते पार्टी का 15 साल का वनवास खत्म हुआ था…

read more:  विधायक आरिफ मसूद ने छतरपुर में प्रशासन पर उठाए सवाल, सीएम को पत्र लिखकर की अफसरों पर कार्रवाई की मांग 

जितेंद्र सिंह ने छिंदवाड़ा में हार का ठीकरा तो कार्यकारिणी पर तो फोड़ दिया लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर क्या कहेंगे.. जाहिर है जितेंद्र सिंह को एमपी की कमान संभाले 8 महीने बीच चुके हैं..वहीं जीतू पटवारी को अध्यक्ष बने 8 महीने गुजार चुके हैं.. लेकिन अब तक जंबो टीम तो क्या छोटी और संतुलित कार्यकारिणी भी दोनों मिलकर नहीं बना सके.. ना पलायन थाम पाए और ना ही अमरवाड़ा उपचुनाव में पार्टी की ना हार रोक पाए.. खुद जीतू पटवारी औऱ जितेंद्र सिंह की शिकायतें हाईकमान तक पहुंची हैं…कांग्रेस में मची इस खींचतान पर बीजेपी चुटकी ले रही है…

read more: #SarkaronIBC24: अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने किया ED दफ्तर का घेराव, पूर्व सीएम ने दी अधिकारियों को चेतावनी

बहरहाल पिछले दिनों दिल्ली में जीतू पटवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से मुलाकात की थी, इसके बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही जीतू अपनी नई टीम बना सकते हैं. खैर आगामी दिनों में सूबे में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं..ऐसे में कांग्रेस ने अगर टीम बनाने में देरी की..तो इन चुनावों का हश्र भी पिछली चुनावों की तरह ही होना तय है..

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल…

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button