Jabalpur Loan Fraud Case: होमलोन के नाम पर गजब का फर्जीवाड़ा.. जानकर आप भी रह जायेंगे दंग, बैंककर्मी समेत 9 पुलिस की हिरासत में..
Jabalpur Home Loan Fraud Case Disclosure : जबलपुर: मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ यानि स्पेशल टास्क फोर्स ने जबलपुर में करोड़ों के लोन फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री से आम लोगों के नाम पर बैंक लोन निकाल लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने इस गिरोह में शामिल 3 बैंक कर्मचारियों सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 फर्जी रजिस्ट्रियां, फर्जी आधार कार्ड-पैन कार्ड और सरकारी अधिकारियों की सील बरामद के गई हैं।
Read More: झारखंड में आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
दरअसल गिरोह के सदस्य लोगों को होम लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री लेते थे और फिर फर्जी स्टांप लगाकर उनकी हूबहू फर्जी रजिस्ट्री तैयार करा लेते थे। इस फर्जीवाड़े को मुक्कमल अंजाम देने के लिए आम लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड को एडिट करके उसमें फोटो बदली जाती थी और फिर फर्जी बैंक खाते खुलवाकर किसी और की रजिस्ट्री पर बैंक लोन निकाल लिए जाते थे। अब तक की जांच में आरोपियों द्वारा करीब 2 करोड़ रुपयों के लोन फर्जी ढंग से निकले जाने का खुलासा हुआ है।
Jabalpur Home Loan Fraud Case Disclosure : एसटीएफ को आशंका है कि ये जांच के बाद इस फर्जीवाड़े का दायरा दस गुना तक जा सकता है। ये फर्जीवाड़ा किस तरह से होता था, एसटीएफ क्या कार्यवाई कर रही है और ऐसे फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है ये समझने के लिए एसटीएफ के डीएसपी संतोष तिवारी से बात की हमारे जबलपुर संवाददाता विजेन्द्र पाण्डेय ने.