देश दुनिया

पति से छिपाकर भाई की मदद के चक्‍कर में बहन ने किया हैरान, दिन भर दौड़ी पुलिस; शाम को सब दंग

यूपी के महाराजगंज में पति से छिपाकर भाई की मदद के चक्‍कर में एक बहन ने जिले की पुलिस को हैरान कर दिया। भिटौली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के पास मंगलवार को 50 हजार रुपये लूट की सूचना से मचे हड़कंप के मामले में जांच के बाद शाम ढलते ही नई कहानी सामने आ गई। आर्थिक रूप से परेशान भाई की मदद के लिए महिला ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने महिला के घर से 50 हजार रुपये बरामद कर लिया है। झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने के लिए महिला को हिदायत दी गई।भिटौली क्षेत्र के गनेशपुर गांव की रहने वाली एक महिला मंगलवार को धर्मपुर स्थित एसबीआई बैंक से 75 हजार रुपये निकाली। कैश को पर्स में रख वह पैदल ही गांव जाने लगी। महिला के अनुसार तुलसीपुर गांव के समीप सुनसान स्थान पर महिला के पहुंचने के बाद बाइक सवार दो बदमाश आए। महिला को रोक एक बदमाश ने महिला का मुंह दबा दिया। दूसरे ने महिला का पर्स खोला। उसमें से 50 हजार रुपया निकाला। पर्स के साथ महिला को छोड़ पचास हजार रुपया लेकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ सदर आभा सिंह भी मौके पर पहुंची। पीड़िता से बातचीत की। प्रारंभिक जांच के बाद ही पुलिस इस घटना को संदेह की नजर से देखने लगी क्योंकि बदमाश महिला के पर्स से केवल 50 हजार रुपया निकाले थे। 25 हजार पर्स में ही छोड़ दिए थे।

महिला के घर से ही बरामद हुए 50 हजार

महिला ने बताया कि उसका भाई बेटी की शादी के लिए आर्थिक रूप से परेशान है। पति भी कर्ज में हैं। वह मदद करने के लायक नहीं हैं। पति से चोरी-छिपे वह भाई के मदद के लिए 50 हजार रुपये लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी। महिला की सोच थी कि पुलिस जांच-पड़ताल में उलझ जाएगी और वह भाई की मदद कर सकेगी, लेकिन पुलिस की जांच में फर्जी कहानी उजागर हो गई। महिला के घर से ही 50 हजार रूपया बरामद हो गया।

क्‍या बोली पुलिस

भिटौली के थानाध्‍यक्ष दुर्गेश वैश्‍व ने कहा कि महिला ने 50 हजार रुपये छिनैती की सूचना दी थी। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगा। जांच में महिला के घर से ही 50 हजार रुपये बरामद हो गए। भाई की मदद करने के लिए महिला ने फर्जी कहानी रची थी।

Related Articles

Back to top button