छत्तीसगढ़

गोंदिया एवं सांतरागाछी के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘*

*‘‘गोंदिया एवं सांतरागाछी के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘*

*‘‘दुर्गा पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को मिलेगी आरक्षित बर्थ की सुविधा‘‘*

बिलासपुर – 21 अगस्त, 2024

रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गोंदिया एवं सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 02 फेरों के लिए चलाई जा रही है । गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन, गोंदिया से दिनांक 04 एवं 09 अक्टूबर, 2024 को तथा गाड़ी संख्या 08894 सांतरागाछी-गोंदिया पूजा स्पेशल ट्रेन, सांतरागाछी से दिनांक 05 एवं 10 अक्टूबर, 2024 को चलेगी ।

इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 02 एसएलआरडी, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 01 एसी थ्री, 01 एसी-टू, 01 एसी प्रथम सहित कुल 20 कोचों की सुविधा रहेगी ।

Related Articles

Back to top button