Wayanad Landslide Deaths: वायनाड की त्रासदी: 200 लोगों की मौत.. इनमें 17 परिवार ऐसे जिसमें अब कोई नहीं बचा, 119 अब भी लापता
Wayanad Landslide Deaths Latest Updates : वायनाड: पिछले महीने कुदरत का कहर केरल के वायनाड पर बरपा था। यहां भारी बारिश से चट्टानें खिसकने लगी और पूरा पहाड़ गांव पर ही आ गिरा। इस महात्रासदी में अबतक 200 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है। वही 119 अब भी लापता बताये जा रहे हैं।
सीएम पिनरई विजयन ने इस बारें में जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ितों के बीच ऐसे 17 परिवार भी हैं जिनका कोई भी सदस्य अब ज़िंदा नहीं है। प्रभावित इलाकों से अब 119 लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 91 रिश्तेदारों के डीएनए नमूने लिए गए है और उन्हें जाँच के लिए भेज दिया गया है।
पीएम मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका ने किया था दौरा
Wayanad Landslide Deaths Latest Updates : बता दें कि इस पूरे त्रासदी के बाद वायनाड लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड पहुंचे थे। यहां प्रभावित इलाको का दौरा करते हुए पीड़ित परिवारों से भी भेंट की थी।
इसी तरह इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने भी वायनाड का दौरा किया और क्षेत्र में जारी राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया था। उन्होंने कई स्तर पर बैठकें करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जरूरी निर्दश भी दिए थे।