छत्तीसगढ़

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर विगत दिनों डाॅ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में पोस्टर लेखन, स्लोगन, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने पुरूष नसबंदी से संबंधित समस्त जानकारी पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित की गई। आयोजित पोस्टर लेखन प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र श्री राकेश साहू ने प्रथम स्थान, कु. चंद्रवती आर्मो ने द्वितीय स्थान और श्री कोमल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में श्री सत्यम

 

पाण्डेय ने प्रथम, रीना पल्लवी ने द्वितीय तथा कोमल भारती ने तृतीय और निबंध प्रतियोगिता में श्री रोशन दास मानिकपुरी ने प्रथम, डायमंड बंजारा ने द्वितीय और सुयश प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मार्गदर्शन में जिला आरएमएनसीएच$ए सलाहकार एवं सहयोगियों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सुरेश कुमार भारती, श्री नरोत्तम कुमार पुरले, श्री अशोक साहू, श्री सौमित्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button