छत्तीसगढ़

13 माह बाद छह मार्च को सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- बिरगांव नगर निगम में 13 माह बाद छह मार्च को सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई है। सामान्य सभा की बैठक में वित्तीय बजट को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के विकास के लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा एजेंडों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा। सामान्य सभा की बैठक में हंगामे की संभावना जताई जा रही है। कई महीनों से जनप्रतिनिधियों द्वारा सामान्य सभा बुलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन एजेंडा न होने का हवाला देकर सामान्य सभा की बैठक को टाल दिया जाता था। नईदुनिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की, उसके बाद निगम ने छह तारीख को सामान्य सभा बुलाई है।

ज्ञात हो कि बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा पांच जनवरी 2018 को हुई थी। उसके बाद से अब तक एक भी सामान्य सभा नहीं हो सकी है, जबकि छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम में हर दो महीने में बैठक करना आवश्यक है। हर दो महीने में सामान्य सभा क्यों नहीं हो पा रही है, इसका वाजिब कारण बताने वाला कोई नहीं है। निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि एजेंडा ही नहीं रहता, इसलिए सामान्य सभा नहीं बुलाई जाती है। जनवरी 2018 में हुई सामान्य सभा के बाद 26 अप्रैल 2018 और 22 मई 2018 को दो बार सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन वह विशेष सामान्य सभा थी। उसके बाद सामान्य सभा नहीं हो पाई थी।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button