Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: सदस्यता मुहिम का शोर… इस बार किस बात पर जोर? क्या चुनाव के बाद शांतिकाल में नया सियासी युद्ध छेड़ना चाहती है बीजेपी

भोपाल। विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली बीजेपी अब फिर अपने कुनबे को बढ़ाने जा रही है। सितंबर से देश भर में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बार देश में बीजेपी ने 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है तो मध्यप्रदेश बीजेपी ने पिछली बार से ज्यादा सदस्य बनाने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। इसके बहाने प्रदेश की राजनीति में नई गर्मी आने की पूरी संभावना है। कांग्रेस से टकराव के मौके भी बढ़ेंगे और बीजेपी को ग्राउंड लेवल पर पार्टी को ले जाने का अवसर भी मिलेगा। सवाल है कि, ये अभियान एक सीरियस एक्सरसाइज है या फिर पॉलिटिकल गिमिक?

Read more: Mohan Cabinet Meeting : अब पूरे प्रदेश में होगा सायबर तहसीलों का विस्तार.. CM की अगुवाई में लिया गया यह बड़ा फैसला, जानें कैसे मिलेगा फायदा

बीजेपी के संगठन चुनाव के पहले सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। सदस्यता अभियान को बीजेपी ने संगठन पर्व- 2024 नाम दिया है। सदस्यता अभियान को लेकर 21 अगस्त को भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में तमाम पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों के अलावा सदस्यता अभियान के प्रभारी विनोद तावड़े और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह केंद्रीय अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता रिन्यू कर अभियान की शुरुआत करेंगे।

Read more: MP 27% OBC Reservation: एमपी में अब सुप्रीम कोर्ट लेगा ओबीसी आरक्षण पर फैसला, ट्रांसफर याचिकाएं मंजूर 

सदस्यता अभियान के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी होगा, इसके अलावा नमो एप, बीजेपी की वेबसाइट और QR कोड से सदस्यता ले सकेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की पिछली बार की सदस्यता देश में 18 करोड़ की है। एमपी में पिछले बार एक करोड़ की सदस्यता हुई थी। वीडी शर्मा ने ये भी कहा कि जिनकी समाज में छवि अच्छी नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए बीजेपी में स्थान नहीं हैं। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस अभियान पर तंज कसा है और इसे जनता के मुद्दों से पलायन करार दिया है।

Read more: Kailash Vijayvargiya Latest News: इस कांग्रेस नेता के निशाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.. पूछा, ’15 प्रतिशत मुसलमान हिंदुओं को कैसे खा जाएंगे बताएं?’..

सदस्यता अभियान के बाद बूथ कमेटी, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी यानी सदस्य्ता अभियान के बाद एमपी बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा तो वहीं जेपी नड्डा के स्थान पर नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी। हालांकि पिछले बार की तरह मिस्ड कॉल अभियान में हुई गड़बड़ी ठीक करने का दावा भी किया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button