सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ भाठापारा- के महतारी चौक जहा पर सड़क पर भारी आवाजाही है वही पर डिवाइडर के बीच से महतारी चौक पर से डिवाइडर के बीच से पार करने पर लोगो को अत्यंत दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। डिवाइडर के बीच 2 मे रास्ता बनाना सुविधा नही दुविधाओं का रास्ता बन चुका है।सम्बंधित अधिकारी या डिवाइडर को पूरी तरह से हटा देवे या इसके बीच से आवाजाही को बन्द कर लोगो को होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने की योजना बनाने की शक्त जरूरत है रिपोर्टर सबका संदेश भाटापारा
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे- 9425569117/7580804100