Uncategorized

High Court on Safety of Doctors : डॉक्टर्स की सुरक्षा के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई, हड़ताल तत्काल वापस लेने के दिये थे निर्देश

जबलपुर। High Court on Safety of Doctors : जबलपुर हाईकोर्ट में आज डॉक्टर्स की सुरक्षा के मुद्दे पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ डॉक्टर्स का नहीं पूरे देश-प्रदेश का मुद्दा है डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए हम सभी गंभीर हैं। बीते शनिवार को हुई सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को तत्काल हड़ताल खत्म करने और अपनी सुरक्षा के लिए बिंदुवार सुझाव देने के निर्देश दिए थे।

read more : Rajya Sabha by-election 2024 : एमपी की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव..! बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार? कल नामांकन जमा करने का अंतिम दिन  

आज कोर्ट में डॉक्टर्स से जुड़े संगठनों की ओर से कहा गया कि उन्होने कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए शनिवार को ही अपनी हड़ताल वापिस ले ली थी। इस पर हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स की सराहना की और आइंदा हड़ताल का रास्ता ना अपनाने के निर्देश दिए। इधर कोर्ट को बताया गया कि डॉक्टर्स की सुरक्षा के मुद्दे पर देश की सुप्रीम कोर्ट ने भी आज स्वतह संज्ञान लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

 

साथ ही डॉक्टर्स से जुड़े संगठनों ने सुरक्षा उपायों पर अपने सुझाव देने के लिए वक्त की मांग की। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई 1 हफ्ते बाद 27 अगस्त को तय कर दी है। इसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट तो डॉक्टर्स की सुरक्षा के मुद्दे पर व्यापक दिशा निर्देश देगा ही लेकिन अगर मध्यप्रदेश के स्तर पर भी डॉक्टर्स के जो सुझाव होंगे उन पर भी जबलपुर हाईकोर्ट सुनवाई के बाद सरकार को ज़रुरी दिशा निर्देश जारी करेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button