Balodabazar News: असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, पूरे मंदिर को किया तोड़फोड़
बलौदाबाजार: Balodabazar News प्रदेश के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां असमाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ कर दी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।
Balodabazar News जानकारी के अनुसार, मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है। जहां गिधौरी में महानदी के पास स्थित हुनमान मंदिर है। जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, आज सुबह कुछ लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां देखा कि मंदिर में किसी ने तोड़फोड़ की है। जिसके बाद आक्रोश लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मंदिर पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की तालाशी की जा रही है। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि आखिर असामाजिक तत्वों ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया है।