प्रत्याशी चयन को लेकर वार्ड नं. 18 व 19 के भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

प्रत्याशी चयन को लेकर वार्ड नं. 18 व 19 के भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई संपन्न
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नं. 18 व 19 की संयुक्त बैठक भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमित जैन एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। 29 नवंबर शुक्रवार को वार्ड नं. 18 स्थित आशीर्वाद भवन मे
वार्ड नं. 18 व 19 के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक ली गई जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अमित जैन, वार्ड नं. 18 की प्रभारी ज्योति बड़वाईक, वार्ड नं. 19 के प्रभारी धनीराम तराने, वरिष्ठ कार्यकर्ता चिंताराम यादव, पूर्व पार्षद नईम खान सहित अन्य उपस्थित थे।
गिनाई उपलब्धियां- बैठक को वार्ड प्रभारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को बताया। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण करोड़ो परिवारों के सर पर पक्की छत डल गई है जो कभी उनका सपना हुआ करता था वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे गरीब परिवार की चिंता मिट गई है। इसी तरह मेक इन इंडिया, स्वाईल हेल्थ कार्ड ऐसी कई जनकल्याण कारी योजनाएं देश में संचालित हो रही है जिसे जन जन तक पहुंचाना है और नगर पालिका चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की है। बैठक में प्रत्येक वार्ड से पार्षद प्रत्याशियों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से दो-दो नाम मांगे गए हैं जिसे मंडल एवं जिला भाजपा में भेजा जायेगा उसके बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। प्रत्याशियों के नाम के लिए 30 नवम्बर तक का समय और दिया गया है। इस मौके पर मंडल महामंत्री विजेन्द्र सिंह ठाकुर, ज्योति यादव, भोला सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100