![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240819-WA0004-1-780x470.jpg)
कवर्धा जीवन यादव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम इकाई बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने बोड़ला नगर स्थित पुलिस थाना पहुंचकर आवाम की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के स्नेह अपनत्व के प्रतिक पर्व रक्षाबंधन मनाया। ज्ञात हो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समाज में नवाचार के लिए जानी जाती है इसी क्रम में अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस थाना चौकी एवं निचली बस्तियों में पहुंचकर रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। शोनल शर्मा ने कहा कि भाई बहन का यह त्यौहार सबसे पहले देश की सुरक्षा में तैनात हमारे पुलिस के जवान भाईयों को क्योंकि सुरक्षा में तैनात जवान तिज त्यौहारों में भी अपना घर परिवार छोड़ जनमानस की सुविधा एवं सुरक्षा में तैनात रहते हैं। नगर मंत्री राजेश यदु ने बताया कि रक्षाबंधन का यह पर्व समस्त छात्र शक्ति के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएं पुरातन काल से लेकर वर्तमान तक भाई बहनों का जो स्नेह अपनत्व भाईचारा प्रेम भारत में हैं उसे चिरकाल तक ओर प्रगाढ़ता से बनाएं रखने में इस पर्व का अपना बड़ा महत्व है। भारतीय संस्कृति हमारी विरासत है इसे आत्मसात् करते हुए हम भाई बहनों को सतमार्ग पर चलते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हुए मां भारती को परम् वैभव की शिखर तक पहुंचाने संकल्पित हैं। उक्त रक्षाबंधन का कार्यक्रम नगर उपाध्यक्ष रूपेश भट्ट जी के अगुवाई में संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पूजा वैष्णव, शीतल साहू, प्रियंका हठीले, नीलू, त्रिवेणी बंजारे, शैलेंद्र मानिकपुरी, वेदांत चौहान व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।