Uncategorized

Kolkata Doctor Murder Case : मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल चलाता था सेक्स-ड्रग्स रैकेट का धंधा? जूनियर डॉक्टर जान चुकी थी सब कुछ.. फिर रची गई रेप और मर्डर की खतरनाक साजिश!

कोलकाताः Kolkata Doctor Murder Case पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 8 अगस्त की रात को वहीं की एक महिला इंटर्न डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर देश भर के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। अलग-अलग राज्यों में चिकित्स काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक रेजिडेंट डॉक्टर का है, जिसमें उन्होंने इस हादसे को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। खुद को फैक्ट चेकर होने का दावा करने वाली मधु पूर्णिमा किश्वर ने बंगाली भाषा में किए गए इस बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने दावा किया है कि यह ऑडियो आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर शोमा मुखर्जी और मंजूला के बीच बातचीत का है।

Read More : Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai: रक्षाबंधन पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, डीजल 7 रुपए हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमतों में भी ताबड़तोड़ गिरावट

उन्होंने इस बातचीत का हिंदी अनुवाद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर शोमा मुखर्जी ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के लिए मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस खुलासे में लगाए गए आरोपों की जांच करने की भी मांग सीबीआई से की है। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर का दावा है कि इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। जिस सेमिनार हॉल में घटना घटी उसमें कई सीनियर पीजीटी और अन्य लोग आराम के लिए जाते थे। उस दिन उसे अकेले ही सोने के लिए कहा गया था। जानबूझकर उसे अकेला रखा गया। किसी को जाने नहीं दिया गया। कुछ छात्रों ने अफवाह फैला दी कि कमरा निर्माणाधीन है और किसी को भी वहां नहीं जाना चाहिए। घटना से पहले, चार साथी छात्रों ने सेमिनार रूम में उसके साथ खाना खाया। चारों में से एक लड़की थी। सेमिनार हॉल में जब खाना खाया जा रहा था तब झगड़ा हुआ। इसके बाद वह लड़की धमकी देकर चली गई। फिर करीब सात लोगों का एक समूह नीचे गया और शराब पीने लगा। आप जानते हैं, पहले उन्होंने उसके हाथ कसकर पकड़े और उसे प्रताड़ित किया और बलात्कार किया। इस घटना में महिला इंटर्न भी साथ थी और उसने उसकी मदद भी की।

Read More : MP Monsoon Updates: एक बार फिर मानसून की गतिविधियां हुई तेजी, प्रदेश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश

मधु पूर्णिमा किश्वर ने डॉक्टर के वायरल ऑडियो का हवाला देते हुए लिखा है कि जोर से पटकने की वजह से ट्रेनी डॉक्टर का पेल्विक बोन टूटा, फिर कॉलर बोन टूट गया। इसके बाद वीभत्स अत्याचार किए गए। उसे उलटा किया गया। उसकी पीठ पर चले। सिर पर मारा। इससे उसका स्क्ल्पचर वगैरह टूट गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी जान ले ली। वायरल ऑडियो में लेडी डॉक्टर ने दावा किया है कि जब ट्रेनी डॉक्टर को मारने के बाद ये लोग बाहर निकले तो इन्होंने देखा कि नीचे आरोपी संजय शराब पी रहा है। ये लोग जानते थे कि उसका खराब लोगों के साथ मेल जोल था। वह वेश्या वगैरह के पास भी जाता था। ऐसे में उससे कहा गया कि सेमिनार रूम में तुम्हारे लिए कुछ रखकर आए हैं। जाकर तुम काम कर आओ। इसके बाद उसने डेड बॉडी से रेप किया। बाथरूम में हाथ धोए, उस दिन सबूत मिटाने के लिए दीवार को तोड़ दिया गया। बाथरूम की जगह को ही तोड़ा गया। कहा गया कि वहां रूम बनाएंगे।

Read More : Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप कांड पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, डॉक्टर रेप-मर्डर पीड़िता के लिए मांगा न्याय 

आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर भी कई गंभीर आरोप

मधु ने वायरल ऑडियो के बयान को आधार मनाते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज में, खासकर कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सभी प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष छात्रों को पास करने के लिए पैसे मांगते हैं। डॉ. संदीप घोष कुछ इंटर्न और हाउस स्टाफ के साथ मिलकर वह सेक्स रैकेट और फार्मा ड्रग रैकेट चलाता था। दवाइयों के लिए जारी किए गए करोड़ों रुपये के टेंडर का इस्तेमाल करके वह फार्मा कंपनियों से मोटी रकम ऐंठता था और बड़ी रकम तृणमूल कांग्रेस पार्टी फंड में जाती थी। महिला डॉक्टर शोमा मुखर्जी के ऑडियो से आधार पर उन्होंने लिखा है कि संदीप घोष तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सबसे करीबी लोगों में से एक था।

Read More : Tribal Art Rakhi: इस रक्षाबंधन ट्राइबल आर्ट की राखियों से सजेगी भाईयों की कलाई, अनूठी कलाकारी देख बाजारों में बढ़ी मांग 

‘फेल करने की दी जाती थी धमकी’

वायरल ऑडियो के हवाले से मधु ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो छात्र इंटर्न और पीजीटी में पढ़ाई नहीं करते और व्याख्यान में शामिल नहीं होते, उनसे थीसिस जमा करने और इंटर्नशिप के साथ अंतिम परीक्षा पास करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं। अगर इंटर्नशिप अधूरी रह जाती है, तो इंटर्न को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलता। इसलिए फैकल्टी छात्रों को धमकाकर पैसे मांगती है। दावा किया गया है कि पीड़िता एमडी की एक बहुत अच्छी छात्रा थी। उसे धमकाया जा रहा था कि फैकल्टी उसे अपनी थीसिस पूरी करने की अनुमति नहीं देगी। उसने इसका विरोध किया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बारे में बदसूरत तथ्यों को उजागर करने के बारे में उन्हें चेतावनी दी। इसी कारण उसे पिछले छह महीनों से धमकाया जा रहा था। उसे लगातार 36 घंटे की नाइट शिफ्ट सौंपी गई और भारी दबाव के साथ अतिरिक्त काम का बोझ दिया गया।

Spine Chilling Revelations about RG KAR MEDICAL COLLEGE shared in an audio recording by a resident doctor of the same college.

I am reproducing below the English translation of an audio recording in Bengali by Shoma Mukherjee, a woman doctor of RG KAR Medical College, talking to…

— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) August 18, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button