छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पाटन के कांगे्रसियों ने घेरा सांसद बघेल का आवास

भिलाई। सांसद निवास घेराव कार्यक्रम के तहत पाँंचवे दिन मुख्यमंत्री के क्षेत्र पाटन विधानसभा के काँंग्रेसजनों ने सांसद विजय बघेल के निवास जाकर ज्ञापन सौंपा। जिला कांँग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष द्वय श्रीमती तुलसी साहू व आर.एन.वर्मा तथा पाटन ब्लाक अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा बजाते हुए कांँग्रेसियों ने पैदल मार्च करते हुए सांसद निवास गए। केंद्रीय पुल में छत्तीसगढ़ राज्य का चावल लेने व बोनस की अनुमति देने की मांँग करते हुए विजय बघेल की अनुपस्थिति में सांसद के नाम ज्ञापन पत्र सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक को सौपा।

जिले के निर्वाचित सांसद से मांँग की गई कि वे किसानों के हित में दिल्ली की सदन में आवाज उठाये। प्रधानमंत्री से बात कर छत्तीसगढ़ राज्य के चावल को केंद्रीय पुल में लेने की मांँग करे। छत्तीसगढ़ के किसानों का धान 2500 रुपए प्रति च्ंिटल की दर से खरीदे। ताकि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी किसानों के जीवन मे खुशहाली और संपन्नता आ सके। किसानों को अगर बोनस मिलना बंद हो जाएगा तो वे फिर से आर्थिक दबाव में आ जाएंगे जो छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी। मोदी के जन विरोधी नीति से देश मे उत्पन्न आर्थिक मंदी के खिलाफ उपस्थित जनता ने आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान भजन सिंह निरंकारी, मेहत्तर वर्मा, राकेश ठाकुर, जयश्री वर्मा, अशोक साहू, नीलेश चौबे, उमाकांत चन्द्राकर, अश्वनी साहू, संजय यदु, सदा बहार, मंगा सिंह, नीता लोधी, हेमशंकर शर्मा, गिरिराव, संध्या वर्मा, हेमलता साहू, ललित बघेल, रामाधार साहू, गंगा प्रसाद, सरिता परगनिया, वाई के सिंह, जाननिसार अख्तर, पवन पटेल, हेमनाथ साहू, रत्ना नारमदेव, जानकी साहू, लोचन यादव, धनेश्वर ठाकुर, श्याम वर्मा, जय वर्मा, संतुराम, नारायण वर्मा, दुर्योधन साहू, आकाश साहू, गणेशराम, जीवन निर्मलकर, कामदेव साहू, महेश साहू, कृषणा, बलदाउ, दिनेश, नरेश, दुर्जन, जितेंद्र यादव, दीपेश साहू, चिंटू वर्मा, संदीप वर्मा, चित्रसेन सिन्हा, आकाश निषाद, धनेश्वर यादव, जीवन ठाकुर, टीकम सिंह, लवकुश चन्द्राकर घेराव के दौरान उपस्थित थे। प्रवक्ता नीलेश चौबे ने जानकारी दी कि, 28 नवंबर को वैशालीनगर विधानसभा के कांँग्रेसजनों के द्वारा सांसद निवास का ढोल नगाड़े बजाते हुए शांतिपूर्णक तरीके से ज्ञापन सौपेंगे। बेरोजगार तिराहा, सिविक सेंटर में प्रात: 11 उपस्थित होकर संसद निवास की ओर कूच करेंगे।

Related Articles

Back to top button