स्टेडियम के चारों तरफ अतिक्रमण, समझाईश के बाद होगी कड़ी कार्यवाही

दशमेश गैराज से 500 रुपये काटा गया चालान, बाकी को दी गई मोहलत
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण दस्ता तय कार्यक्रम अनुसार यातायात टीआई के निर्देशन में रविशंकर स्टेडियम परिसर के अतिक्रमणों को हटाने के लिए पहुॅची। स्टेडियम बिल्डिंग से एकदम बाहर निकालकर सामान रखकर व कबाड़ रखकर व्यवसाय करने वाले दशमश गैरेज से 500 रु0 का चालान काटा गया तथा जल्द से जल्द सभी अतिक्रमण हटाने निर्देश दिये गये। कार्यवाही के दौरान यातायात टीआई श्रीमती श्रुिित सिंह, राजस्व अधिकारी राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता आर0के0 जैन, उपअभियंता गिरीश दीवान, रविशंकर ढीमर, अतिक्रमण दस्ता से बीरेन्द्र ठाकुर, शिव शर्मा, ठाकुर राम साहू, जलाउद्दीन खान सहित निगम व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि रविशंकर स्टेडियम परिसर क्षेत्र के चारों ओर गैराज व मैकेनिक किस्म की दुकानें अतिक्रमण कर लगा लिया गया है। इसकी सूचना शिकायत पर विगत दो दिनों से निगम और पुलिस यातायात विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। आज कार्यवाही के दौरान पुन: अतिक्रमणकारियों को हिदायत दिया गया। उन्हें बताया गया कि यह कार्य अवैधानिक है जिला प्रशासन व निगम प्रशासन में निरंतर बढ़ रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग की जा रही है। स्टेडियम परिसर क्षेत्र में लोगों ने टेन्ट आदि डालकर जगह को अतिक्रमण कर लिया है। कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस और निगम अधिकारियों ने स्टेडियम के चारों ओर घूमकर सभी लोगों को अपने-अपने अतिक्रमण हटाने की समझाईश दिया गया है। अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने की स्थिति में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बड़ी और कड़ी कार्यवाही जल्द की जाएगी जिसका अतिक्रमणकारी स्वयं जिम्मेदार होगें।