निगम ने की अनेक वार्डो और बस्ती में संपत्ति विरुपण की कार्यवाही
17 फोटो और 18 पत्थरों को ढका गया
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग की अतिक्रमण दस्ता टीम आज निगम के बोरसी, बोरसी भाठा, महावीर खेल मैदान, पोलसाय पारा चैक, उरला अटल आवास, आईएचएसडीपी आवास कालोनी, शहीद चैक, प्रगति मैदान बोरसी, हाट बाजार, पं0 दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा के सामने, यात्री प्रतिक्षालय, मधुसूदन गार्डन, पां. बिल्डिंग सामुदायिक भवन, शिव मंदिर गार्ड के पास, मीनाक्षी नगर, हनुमान मंदिर के पास, पोटिया सतसंग भवन के पास, पोटिया सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास, लाल बहादुर शास्त्री चैक सहित अन्य जगहों पर संपत्ति विरुपण की कार्यवाही करते हुये 239 बैनर पोस्टर निकालकर जप्त किया गया। इसी प्रकार इन जगहों पर भूमिपूजन और लोकार्पण के पत्थरों एवं प्रतिक्षालयों में लगे फोटो को पेपर व कप?े से ढंका गया।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय आम चुनाव को देखते हुये आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा अतिक्रमण दस्ता टीम को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त 60 वार्डो के प्रत्येक वार्ड और बस्ती में घूम-घूमकर विद्युत पोल, स?क किनारे शासकीय भवनों, तथा एवं अन्य शासकीय जगहों में संपत्ति विरुपण की कार्यवाही करें। जिसके तहत् आज अतिक्रमण प्रभारी एवं उपअभियंता शिव शर्मा के मार्गदर्शन कार्यवाही कर बैनर पोस्टर हटाया गया ।