आयुक्त की पहल पर रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ
दुर्ग! शहर की सफाई व्यवस्था को स्थायीत्व प्रदान करने तथा दुरुस्त करने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन की पहल पर शहर के बड़े होटलों, बासा, शहर के चौक चैराहों में ठेला खोमचा लगाकर चाट, गुपचुप, व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों के यहॉ से रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ कराया गया है। इसके लिए 4 मिनी टिपर लेबर के साथ दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के मुख्य चौक, चौराहों, होटल, बाजार क्षेत्रों में घूम-घूूमकर कचरा कलेक्शन करेगें। आयुक्त श्री बर्मन ने इंदिरा मार्केट, फूल बाजार, गांधी चैक, फरिश्ता काम्पलेक्स, कुॅआ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, नया बस स्टैण्ड, पचरीपारा, पोलसाय पारा चैक, संतरा बाड़ी चौक, अग्रेसन चौक, ग्रीन चौक, सिंधी धर्मशाला रोड आदि क्षेत्र में दोपहर से लेकर देर रात्रि तक खाद्य पदार्थ बेचने वालों से अपील कर कहा है कि वे अपने ठेला, दुकान से निकलने वाले कचरों को डस्टबीन में अवश्य रखें। निगम द्वारा आपके दुकान का कचरा एकत्र करने व्यवस्था की गई है आपके दुकान, होटल पहुॅचने वाली कचरा गाडी को ही कचरा देवें। सडक किनारे या नाली में कचरा न डालें।
उल्लेखनीय है कि गत माह आयुक्त श्री बर्मन द्वारा बड़दुकानदार, व्यवसायियों की बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील किया गया था। उन्होंने बताया शहर के अंदर बहुत से दुकान, होटल दोपहर के बाद अधिक चलता है वहीं ठेला खोमचा लगाने वाले भी दोपहर के समय ही अपनी दुकान लगाते हैं उनके दुकानों, होटल आदि के कचरा सडक़ पर न फैले, नालियों में न जाए इसे देखते हुये रात्रिकालीन कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ किया गया है। आयुक्त ने बताया कि कचरा कलेक्शन गाडी शहर के प्रत्येक होटल, खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेला, खोमचा वालों के पास जाएगें साथ ही शहर में स्थित हर मांगलिक प्रांगणों में जाकर प्रत्येक दुकानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेगें। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में सडक़, नाली, गली की रात्रि कालीन सफाई कार्य भी कराया जा रहा है। आयुक्त ने नागरिकों, और होटल, अन्य दुकानदारों से अनुरोध कर कहा कि अपने दुकानों का कचरा निगम की कचरा गाड़ी को ही देवें। उन्होंने कहा यदि किसी के दुकान में निगम की रात्रिकालीन कचरा गाड़ी नहीं पहुॅचती है तो आप निगम के जिला समन्वयक अभिनंदन यादव मो0 नं0 9466294755 में संपर्क कर सूचित करें तथा जानकारी देनें का कष्ट करें। ताकि बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके।