Uncategorized

Vijay Sharma On Devendra Yadav: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, बोले-‘कई बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन नहीं आए’

कवर्धा। Vijay Sharma On Devendra Yadav:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में शनिवार को दिनभर चले हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनकी गिरफ्तार के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने बयान में कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव ने सफेद झंडा लेकर संविधान बचाने की बात की थी। पुलिस ने कई बार उनको पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Read More: Asha Devi On Kolkata Case: कोलकाता हत्याकांड मामले पर जमकर बरसी निर्भया की मां, कहा-‘ कानून जरूर बनाए गए लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ’ 

उन्होंने अपने बयान में कहा कि,बलौदाबाजार की घटना में सतनामी समाज के लोगों ने नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, इस घटना में कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी के दौरान सफेद झंडा का सहारा लिया है। वो समाज विशेष को गिरफ्तारी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की दुर्भावना से कार्रवाई नहीं की गई है। मैं प्रदेश में सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

Read More: CG Weather Today: प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में नहीं मिलेगी लोगों को राहत! जानें क्या है मौसम विभाग की चेतावनी 

Vijay Sharma On Devendra Yadav: वहीं अपनी गिरफ्तारी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है कि बीजेपी की सरकार डरी हुई है। इसलिए BJP सरकार ने यह कार्रवाई की है। हम कानून की लड़ाई लड़ेंगे। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का भी बयान सामने आया है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सरकार ने जानबूझकर बदले की भावना से गिरफ्तारी की है ताकि बलौदाबाजार की घटना की सच्चाई को छुपा सके। BJP सरकार अपनी कमजोरी को छुपा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button