छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निगम के कार्य में निभायी सहभागिता

दुर्ग!  नगर पालिक निगम दुर्ग में सडक़ों और गलियों की सफाई कर साथ-साथ कचरा उठाने आज बैंक ऑफ बडौदा दुर्ग शाखा द्वारा 20 नग हैण्ड डस्टबिन प्रदान किये। इस मौके पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बैंक के मैनेजर व अन्य को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया सहा0 कार्यालय अधीक्षक राजकमल बोरकर व बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा द्वारा जनहित के कार्य में अपनी सहभागिता निभाने की दृष्टि से नगर निगम दुर्ग को 20 नग हैण्ड डस्टबिन उपलब्ध कराया है। इसके पूर्व आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20-20 नग हैण्ड डस्टबिन प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा बैंकों की इस सहभागिता से हमारे शहर की साफ-सफाई में सुधार आ रहा है सडक़ों और गलियों की सफाई करने वाले कामगारों को कचरा उठाने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ता सफाई के साथ-साथ कचरा भी उठा रहे हैं। इससे समय की बचत होगी और उस समय का उपयोग वार्ड में दूसरे काम के लिए कर सकेगें । उन्होंनें कहा बैंकों द्वारा जनहित कार्यो में अपना दायित्व व सहभागिता का निर्वहन करने नगर पालिक निगम दुर्ग को हैण्ड डस्टबिन प्रदान किया गया है। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम आर0के0 मोहन्ती, चीफ मैनेजर दिनेश बी जैन, बिजनेस एसोसिएट विनय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button