छत्तीसगढ़

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण।

*नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 17 अगस्त 2024
नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर स्थित केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष और महिला दोनों बंदीगृहों का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य, इलाज और दवाइयों जैसी मूलभूत ज़रूरतों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अमर अग्रवाल जी ने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और जेल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायज़ा लिया।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने विचाराधीन कैदियों से उनकी स्थिति और उनके द्वारा कारित किए गए अपराधों के बारे में जानकारी हासिल ली।
जेल निरीक्षण के दौरान अमर अग्रवाल ने जोर देते हुए कहा कि बंदियों को कानून के बारे में सरल और स्पष्ट भाषा में समझाया जाना चाहिए, ताकि वे कानूनी ज्ञान प्राप्त करके अपने जीवन में सुधार ला सकें, जिससे भविष्य में वो अपराध की तरफ वापस न मुड़ें।

Related Articles

Back to top button