छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज से तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा नई शुरूवात

भिलाई। डिवाईन रेवेलूशन के बैनर तले सेक्टर-7 हायर सेकेन्ड्री स्कूल दशहरा मैदान में 29, 30 नवम्वर व 1 दिसम्बर को तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा नई शुरूवात का प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से 9.30 तक आयोजन किया जायेगा। डिवाईन रेवेलूशन के अध्यक्ष अलबर्ट स्मिथ ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परमेश्वर के अनुग्रह से संस्था द्वारा यह आत्मिक जागृति सभा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पिछले 8 वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक दिसम्बर को डिवाईन रेवेलूशन एवं दुर्ग-भिलाई मसीही समाज द्वारा क्रिसमस वेलकम रैली का भी आयोजन किया जायेगा। इस आत्मिक सभा में प्रसिद्ध समीही सुसमाचार प्रचारक व वक्ता बहन डॉ.नीतू पी चौधरी अपने वचनों से अशिषित करेंगी। साथ ही बहन शैली रेड्डी अपने गीतों के माध्यम से परमेश्वर की महिमा करेंगी। इस अवसर पर मुम्बई से बालीवुड कलाकार शक्तिमान फेम गीता विश्वास (वैष्णवी मैकडोनाल्ड), विक्रांत आनंद और खुशी आनंद अपने जीवन में परमेश्वर के द्वारा किये गये अद्भूत कार्यों की गवाही देंगे। इस सभा में प्रदेश एवं देश की खुशहाली विकास समृद्धि चंगाई एवं विश्व शांति के लिये प्रार्थना की जायेगी।

Related Articles

Back to top button