पं0 दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत् बैंक लगायेगी लोन मेला
दुर्ग ! आयुक्त लोकेश्वर साहू सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण और बैंक लिंकेज के सभी लंबित प्रकरणों की स्वीकृति और वितरण के लिए लोन मेला आयोजित करने निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् स्व-रोजगार कार्यक्रम अंतर्गत सूडा रायपुर के माध्यम से वर्ष 2018-19 हेतु सभी लिंकेज बैंकों को लक्ष्य प्रदान किया गया था। इस संबंध में बैंकों के शाखाओं में दो दिवस लोन मेला शिविर का आयोजन किया गया। इन दो दिवस में 59 ऋण प्रकरणों को स्वीकृत किया गया तथा 17 लोन प्रकरण में ऋण की वितरण की गई। इस संबंध में आयुक्त लोकेश्वर साहू द्वारा दुर्ग के सभी बैंकर्स की कार्यशाला का आयोजन 11 जनवरी को डाटा सेंटर में किया गया है। लोन मेला शिविर में 20 ऋण प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसममें आंध्रा बैंक से 3 व्यक्तिगत ऋण, यूनियन बैंक से 5 तथा इंडियन बैंक से 5 सूह ऋण का वितरण किया गया । बैंक लिंकेज के अंतर्गत एकता स्वसहायता समूह, महालक्ष्मी स्वसहायता समूह, चण्डी स्वसहायता समूह, शीतला स्वसहायता समूह, तथा मॉ गौरी स्वसहायता समूह को स्वरोजगार स्थापित करने 50-50 हजार रुपये ऋण स्वरुप वितरण किया गया। इस दौरान मुक्तेश कान्हा, मनीष व अन्य उपस्थित थे।