Fraud In Raipur : रोजगार देने के नाम पर रायपुर में चल रहा था ठगी का बड़ा खेल, पुलिस की छापेमार कार्रवाई में हुआ खुलासा

रायपुर : Fraud In Raipur : राजधानी रायपुर में एक बड़ी ठगी का भंडाफोड़ हुआ है। यहां रोजगार देने के नाम ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने सुंदर नगर में संचालित प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस में छापामार कार्रवाई की। यहां रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर पद में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। फॉर्म के साथ युवाओं से 15 हजार रुपए जमा करवाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता को जान से मारने की कोशिश! हथियार लोडकर घर के बाहर खड़ा जवान, वीडियो वायरल
ऑफिस में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़
Fraud In Raipur : इस ऑफिस में फॉर्म जमा करने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी हुई है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में ऑफिस से सैकड़ों की संख्या में फॉर्म मिले हैं। इस फॉर्म के साथ बेरोजगारों से लिए गए पैसों की एंट्री भी मिली है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर भर्ती के नाम फर्जीवाड़ा करने का है।