छत्तीसगढ़

मोटर सायकल चोरी के आरोपीयों के विरूद्व कवर्धा पुलिस एवं सायबर सेल की कार्यवाही

-ःः

# मोटर सायकल चोरी के आरोपीयों के विरूद्व कवर्धा पुलिस एवं सायबर सेल की कार्यवाही

# तीन अलग-अलग प्रकरण में तीन सातिर चोर गिरफ्तार

# चोरी किये गये 03 मोटर सायकल बरामद

# आरोपी रानू पटेल उर्फ मरार के विरूद्व पूर्व में भी मामले दर्ज

*गिरफ्तार आरोपीगण-*
(1) संदीप सत्यवंशी पिता अशोक सत्यवंशी उम्र 21 साल साकिन दुल्लापुर थाना कवर्धा
(2) संजय उर्फ चिकू भास्कर पिता रेखाराम भास्कर उम्र 24 साल साकिन कोयलारी थाना कुण्डा
(3) रानू पटेल उर्फ मरार पिता स्व.रामकुमार पटेल उम्र 19 साल साकिन लाडगपुर थाना पंडरिया हाल घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा थाना कवर्धा

प्रार्थीगणों ने दिनांक 15.08.2024 एवं दिनांक 16.08.2024 को अपने-अपने मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG-09-5124, मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG-09-1603 एवं मोटर सायकल एच.एफ.डिलक्स क्रमांक CG-09-9442 को अलग-अलग स्थानो में खड़ा किया था जिसे कोई चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 529/2024 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस, अपराध क्रमांक 530/2024 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 531/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्व कर अज्ञात चोरो की जांच पतासाजी की जा रही थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा आरोपी पतासाजी एवं चोरी की वारदात रोकने हेतु पूर्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। निर्देशो का पालन करते हुए थाना एवम सायबर सेल की विशेष टीम गठित किया गया, टीम द्वारा आस-पास पतासाजी किया गया पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपीगण (1) संदीप सत्यवंशी पिता अशोक सत्यवंशी उम्र 21 साल साकिन दुल्लापुर थाना कवर्धा (2) संजय उर्फ चिकू भास्कर पिता रेखाराम भास्कर उम्र 24 साल साकिन कोयलारी थाना कुण्डा (3) रानू पटेल उर्फ मरार पिता स्व.रामकुमार पटेल उम्र 19 साल साकिन लाडगपुर थाना पंडरिया हाल घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा थाना कवर्धा द्वारा तीनों मोटर सायकल चोरी करना पाया गया, जिन्हे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए तीनो के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपीगण के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
 महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
प्र.आर. – खुबीराम साहू, वसीम अली, धन्नु दिवाकर, पीयूष मिश्रा, अभिनव तिवारी
आर.- लक्ष्मण सिंह, हिरेन्द्र साहू, अजय वैष्णव, गज्जु सिंह, अमित गौतम

Related Articles

Back to top button