Uncategorized

Udaipur Violence News: यहां धारा 144 लागू, दो छात्रों के झगड़े में दहला पूरा शहर, पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान: Udaipur Violence News राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि 10वीं के दो छात्रों ने एक दूसरे को चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। हालत को देखते हुए प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी।

Read More: BJP Meeting: बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक आज, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर होगा मंथन, देशभर के भाजपा पदाधिकारी होंगे शामिल

Udaipur Violence News वहीं संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर शहर, बेदला, बडग़ांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्र में शुक्रवार से 24 घंटे तक नेट बंद करने का आदेश जारी किया। रात 10 बजे नेटबंदी हुई, जो अब शनिवार रात 10 बजे बहाल होगी। जरुरत के मुताबिक समय बढ़ाया भी जा सकता है। इस दौरान लीज लाइनें चालू रहेगी। प्रशासन ने इसके अलावा भी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: शनिदेव की कृपा से इन राशि के जातकों के सुख सुविधाओं में होगी वृद्धि, जल्द पूरे होंगे अधूरे काम 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहटा के एक राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूवार की घटना हुई। घायल और हमलावार दोनों दसवीं कक्षा के छात्र हैं। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। घटना स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुई थी। छात्र के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से दो-तीन वार किए।

Read More: Umme Ahmed Shishir News: क्या शाकिब ने अपनी पत्नी ने की है बेवफाई?.. खुद बीवी ने कर दिया यह बड़ा खुलासा, बताया किया कैसा सलूक, खुद पढ़े

घायल छात्र के चिल्लाने पर शिक्षक दौड़कर पहुंचे। सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घायल छात्र को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। एमबी हॉस्पिटल में उपचाररत छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button