छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ट्रेेक्टर की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत

भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह नवमी कक्षा के छात्र की ट्रेक्टर वाहन के पीछे पहिए की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था। मृतक समीर बंजारे पिता हेमप्रकाश बंजारे (13 वर्ष) देवरझाल का निवासी है।
जानकारी के अनुसार समीर बंजारे साइकिल चलाकर घर से स्कूल की ओर जा रहा था। इसी दौरान साइकल का पहिया सडक़ पर पड़े बोल्डर पत्थर से टकरा गया। इस वजह से साइकिल अनियंत्रित हो गई और समीर गिरकर बाजू से गुजर रही ट्रेक्टर वाहन के पिछले पहिया की चपेट में आ गया। खबर मिलते ही पुलिस ने गंभीर हालत में घायल समीर बंजारे को अस्पताल पहुंचाया। जहां थोडी देर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नंदिनी पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।