होटल व्यवसाई अनिल पाठक के घर ACB और EOW ने की छापामार कार्यवाही
आय से अधिक सम्पत्ति, शराब घोटाला और महादेव ऑनलाइन सट्टे को लेकर दस्तावेज बरामद
एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. व्यवसायी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है.
जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के 20 अधिकारियों की टीम आज सुबह अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में पहुंची. दोनों ही जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन की, जिसमे महादेव एप, शराब घोटाला समेत कई दस्तावेज बरामद किए जाने की बात सामने आई है, इस दौरान टीम को और कई अहम दस्तावेज मिले है जिन्हे जप्त किया गया है, 48 घंटे छानबीन के बाद पूछताछ के लिए अनिल कुमार पाठक को टीम अपने साथ लेकर गई है।
आपको बता दे कि अनिल कुमार पाठक के खिलाफ 6 माह पूर्व जमीन धोखाधड़ी को लेकर धारा 420 के तहत उतई थाना में अपराध दर्ज किया था, इसके साथ कई और भी लोग अनिल कुमार पाठक की धोखाधड़ी के पीड़ित है, जिनसे अनिल कुमार पाठक पैसों के बल पर बचता आया है। बताया जा रहा है कि इन्ही पीड़ितों में से एक ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर शिकायत की थी जिसकी जांच को लेकर आज एसीबी और ईओडब्लू ने अनिल पाठक के घर छापामार कार्यवाही की है।