अजब गजबखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विभाग की मिलीभगत से शासन के राजस्व को लग रहा चुना

जामुल । ग्राम पंचायत खेदामारा अंतर्गत तालाब सौदर्यीकरण के नाम पर माफिया पंचायत प्रतिनिधि व खनिज माफिया जेब गरम कर खनिज विभाग से मुरम परिवहन की अनुमति, तालाब सौदर्यीकरण व गहरीकरण एवं किसानों की निजि भूमि को खेत बनाने के लिए मुरम उत्खनन के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव लेकर तथा ग्राम पंचायतो के पूर्व प्रस्ताव को पुन: लगाकर खनिज विभाग से मुरम परिवहन की अनुमति लेने का खेल दुर्ग ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों मे बदस्तुर जारी हैं ।

उल्लेखनीय है कि खनिज विभाग सिर्फ मुरम परिवहन की अनुमति देता है, व उत्खनन पंचायत प्रतिनिधियो को अपने देखरेख करवाना होता हैं । जिस पंचायत अंतर्गत खनन हो रहा है सरपंच व सचिव की जिम्मेदारी है, कि खनन व्यवस्थित तरीके से हो, लेकिन प्राय: देखा गया है कि सभी जगहो पर इसकी अनदेखी की जा रही हैं । ग्राम पंचायत खेदामारा के बेनिया डबरी मे अवैध उत्खनन व मुरम का अवैध परिवहन खनिज विभाग से पूर्व में लिए गए मुरम परिवहन की मिंयाद खत्म होने के बाद भी विगत कई महिनों से उत्खनन व अवैध परिवहन बदस्तुर जारी हैं । जनपद सदस्य व सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति जनपद पंचायत दुर्ग पन्ना लाल यादव ने शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए शासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत खेदामारा के बेनिया डबरी मे हो रहे अवैध उत्खनन व अवैध मुरम परिवहन पर शीघ्र रोक लगाई जाए जिससे शासन को होने वाली लाखों की रुपये की राजस्व की क्षति से बचाया जा सके ।

Related Articles

Back to top button