Uncategorized

Inder Singh Parmar PC: ‘भारतीय ज्ञान परंपरा किसी विचारधारा का एजेंडा नहीं..’, पीसी में बोले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सभी विषयों में समावेश करने का हम प्रयास कर रहे हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर बहुत से लोगों को कंफ्यूजन था। हम सेमिनार के माध्यम से उन कंफ्यूजन को दूर करने का काम कर रहे हैं।

Read More : Half Day lockdown: यहां आधे दिन का लॉकडाउन! नहीं खुलेगी कोई भी ​दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, इसलिए कमेटी के माध्यम से हमने तय किया है कि, हमारे महाविद्यालय में किताबों का भंडार हो। हमारी जान परंपरा के बारे में अच्छा लिखने वाले लेखकों की किताबों का भंडार हो। उच्च शिक्षा मंत्री  ने कहा कि, भगवान राम लक्ष्मण के साथ ही अन्य हमारे धर्म को लेकर जो भ्रांतियां है, जो गलत बाते किताबें में लिखी है उसे दूर करने का हम काम कर रहे हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा किसी विचारधारा का एजेंडा नहीं है। ज्ञान और परंपराओं के आधार पर जो स्थापित किया गया है उसे ही हम आगे बढ़ा रहे हैं।

Read More : Kolkata Rape-Murder Case: पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाए गए टीएमसी नेता शांतनु सेन, दिया था ये बयान, जानें क्या है मामला 

इंदर सिंह परमार ने कहा कि, बहुत सी खोज भारत के द्वारा पहले की गई थी। लेकिन, उसके तथ्यत्मक प्रमाण नहीं थे। लेकिन, इसका समावेश अब हमने नई शिक्षा नीति में किया है। संघ के लेखक भी अच्छा रिसर्च करते हैं।अच्छा लिखते हैं, अच्छा बोलते हैं। आज जो भ्रम है उसे दूर करने का हम काम कर रहे हैं। हम विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए लेखकों को पढ़ने के लिए मटेरियल उपलब्ध करवा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button