Jammu Kashmir New Appointment: जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल.. चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस अफसर को किया तैनात, आदेश भी जारी
श्रीनगर: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू कश्मीर का विशेष महानिदेशक (IPS Nalin Prabhat appointed as the new Special DG of Jammu and Kashmir) बनाया गया है। जम्मू कश्मीर के वर्तमान डीजीपी आरआर स्वैन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। उनके सेवानिवृत्ति के बाद आईपीएस नलिन प्रभात (IPS Nalin Prabhat) केंद्र शासित राज्य के पुलिस प्रमुख की कमान संभालेंगे।
नलिन प्रभात को हाल ही अंतर राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शिफ्ट किया गया है। नलिन प्रभात 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आईपीएस नलिन प्रभात को “तत्काल प्रभाव“ से जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है। (IPS Nalin Prabhat appointed as the new Special DG of Jammu and Kashmir) इस आदेश में कहा गया कि 30 सितंबर को आरआर स्वैन के सेवानिवृत्त होने पर आईपीएस नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी (J&K New DGP) नियुक्त किया जाता है।