छत्तीसगढ़

जिले में 18 से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों के पेंशन योजना के तहत पंजीकरण हेतु 30 नवम्बर से लगेंगे विकासखण्डवार शिविर पंजीकृत हितग्राहियों को 60 वर्ष के पश्चात प्रतिमाह मिलेगा पेंशन

जिले में 18 से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों के पेंशन योजना के तहत पंजीकरण हेतु 30 नवम्बर से लगेंगे विकासखण्डवार शिविर
पंजीकृत हितग्राहियों को 60 वर्ष के पश्चात प्रतिमाह मिलेगा पेंशन

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- श्रमपदाधिकारी ने आज यहां बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिक जैसे वनोपज कार्य में लगे श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों, सफाई कामगारों, मध्यान्ह भोजन, रसोईयां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, मितानिनों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, आयुष्मान भारत के हितग्राहियों, राउत, चरवाहा, मछुआरों आदि को शामिल किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत भी 18 वर्ष से 40 वर्ष के समस्त लघु व्यापारी को शामिल किया गया है। इन दोनों योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को 60 वर्ष के पश्चात 3 हजार रूपए की न्यूनतम पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होगा। योजना में शामिल होने हेतु मासिक अंशदान जो कि उम्र के अनुसार न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए तक होगा। मासिक अंशदान का भुगतान नजदीकी च्वाइस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है अथवा श्रमपदाधिकारी के कार्यालय द्वारा 30 नवम्बर से 8 नवम्बर तक विकासखण्डवार आयोजित शिविर में आधार कार्ड, बचत बैंक खाता, मोबाइल नंबर के साथ अंशदान की प्रथम किश्त नगद राशि के रूप में जमा किए जा सकते है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत विकासखण्ड लोरमी के संकुल केंद्र गोड़खाम्ही में 30 नवम्बर, सुकली में 2 दिसम्बर, मनोहरपुर में 3 दिसम्बर, डिंडौरी में 4 दिसम्बर, खुड़िया में 5 दिसम्बर, खैरवार में 6 दिसम्बर, लोरमी में 7 दिसम्बर और संकुल केंद्र चंदली में 8 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के संकुल केंद्र लौदा में 30 नवम्बर, अमोरा में 2 दिसम्बर, हिंछापुर में 3 दिसम्बर, सरगांव में 4 दिसम्बर, सिलदहा में 5 दिसम्बर, पथरिया में 6 दिसम्बर और सिलतरा में 7 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में विकासखण्ड मुंगेली के प्राथमिक शाला सुरदा में 30 नवम्बर, प्राथमिक शाला जमहा में 2 दिसम्बर, संकुल केंद्र टेमरी में 3 दिसम्बर, प्राथमिक शाला फंदवानी में 4 दिसम्बर, हाईस्कूल दाबो में 5 दिसम्बर, संकुल केंद्र फास्टरपुर में 6 दिसम्बर, संकुल केंद्र जरहागांव में 7 दिसम्बर और प्राथमिक शाला करही में 8 दिसम्बर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी शिविर संबंधित स्थानों पर प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। विभिन्न स्थानों में आयोजित शिविरों में च्वाईस सेंटर के संचालक भी उपस्थित रहेंगे।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button