Uncategorized

जन्मदिन के मौके पर मरवाही विधायक ने उठाई तलवार, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

मरवाही:  Marwahi MLA picked up the sword मरवाही विधायक प्रणव मरपची का तलवार उठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आज 15 अगस्त को मरवाही के विधायक प्रणव मरपची का जन्मदिन भी था। इस दौरान मरवाही में दुर्गा पंडाल परिसर में उनके समर्थकों और युवाओं ने मरवाही नगर पंचायत के अध्यक्ष किशन ठाकुर की मौजूदगी में जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया था।

read more:  IND vs SL ODI Tie Match: भारत-श्रीलंका के टाई मैच में हुई थी बड़ी भूल.. अब जाकर हुआ यह खुलासा, न खिलाड़ी, न अम्पायर और न रैफरी ने दिया इस ओर ध्यान

दरअसल यहीं पर युवाओं ने मरवाही विधायक प्रणव मरपची को लोहे की तलवार भेंट की। बताया जाता है कि युवाओं ने यह तलवार बाबाधाम से लेकर आए थे और इसे आज विधायक के जन्मदिन के अवसर पर भेंट किया। तलवार हाथ में लेते ही मरवाही विधायक ने म्यान में से तलवार निकालकर कुछ देर के लिए अपने हाथ में रखा। जिसका वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया। हालांकि इसके ठीक बाद केक काटा गया। पर तब तलवार को वापस म्यान में रखकर प्लास्टिक के सामान्य चाकू से सामान्य तरीके से ही विधायक ने केक काटा।

read more:  स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

वहीं जन्मदिन के दिन तलवार उठाने का विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जन्मदिन के अवसर पर विधायक ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया और पौधारोपण भी किया पर तलवार उठाते हुए जन्मदिन मनाने का विधायक का यह तरीका सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button