Uncategorized

33 लाख के विकास कार्य का महापौर ने की भूमिपूजन

दीपक नगर में बनेगा आंगनबाड़ी, होगा सीमेंटीकरण सडक़ का निर्माण

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड 23 दीपक नगर वार्ड में निरंकारी भवन के सामने 24 लाख की लागत से आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जाएगा तथा शायरा बेगम के घर से लेकर जायका खान घर तक 9 लाख की लागत से सडक़ का सीमेंटीकरण की जाएगी। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा दोनों कार्यो को लिए आज वार्ड पार्षद व पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे तथा वार्ड निवासियों के समक्ष भूमिपूजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की मांग के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। दीपक नगर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बुधवार को महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा भूमिपूजन कर कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित कर कहा सीमेंटीकरण कार्य को भी जल्द प्रारंभ करें, और पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करें। क्षेत्रवासियों से उन्होंने कहा आपके घर के सामने की सडक़ पक्का हो रहा है सडक़ की मजबूती के लिए आप लोग भी इसमें पानी डालना ताकि सडक़ अच्छा मजबूत रहे लम्बे समय तक खराब न हो सके। भूमिपूजन के दौरान लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, पार्षद दिलीप साहू, अल्का बाघमार, सविता साहू, पूर्व पार्षद मीना सिंह, रुपेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में निवासीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button