Uncategorized

Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में उत्साह, लाल किले से PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन, यहां देखें लाइव

नई दिल्लीः देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। अलग-अलग राज्यों में इसकी धूम देखी जा रही है। हर ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण इमारत आजादी के रंग में रंग चुकी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7।30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और अपना पारंपरिक संबोधन देंगे, जिसका थीम ‘विकसित भारत @ 2047’ रखा गया है। इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है।

Read More : Independence Day 2024 LIVE Update: आजादी की जश्न में डूबा भारत, लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, देखें लाइव

6000 खास मेहमान होंगे आकर्षण का केंद्र

लालकिला परिसर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 11 श्रेणियों के तहत 18 हजार मेहमान आकर्षण का केंद्र होंगे। खास बात यह है कि इनमें से 6 हजार खास मेहमान महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग के होंगे। अटल इनोवेशन मिशन और पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना से लाभान्वित छात्र तथा ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतिथियों में जनजातीय कारीगर/वन धन विकास सदस्य और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त पोषित जनजातीय उद्यमी तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Read More : Aaj ka Rashifal : इन राशिवालों को आज मिलेगी गूड न्यूज, भगवान विष्णुदेव की कृपा से चमकेगी किस्मत, होगी पैसों की बंपर बारिश

पीएम को दी जाएगी सलामी

प्रधानमंत्री मोदी जब आज लालकिला पहुंचेंगे तो रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का परिचन कराएंगे। इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवाएं और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे। प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे।

Read More : Aaj Ka Rashifal: गुरू की कृपा से इन राशियों के जीवन में होंगे बदलाव, माता-पिता के मार्गदर्शन से मिलेगी सफलता 

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से देश को विकास का संदेश देंगे और 2047 तक देश को विकसित बनाने लिए अपना विजन जनता के सामने रखेंगे। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के तहत दिल्ली पुलिस ने लालकिले के चारों ओर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और बम निरोधक दस्ते कुत्तों की मदद से लाल किले के आसपास की जांच कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button