Government’s big gift to sisters on Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार की बड़ी सौगात.. अब नहीं लगेंगे इस काम के पैसे, हो सकेगी बड़ी बचत..
Government’s big gift to sisters on Rakshabandhan : लखनऊ : रक्षाबंधन को लेकर योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी सरकार ने लोगों का यातायात सुगम बनाने के लिए 3000 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक 3000 अतिरिक्त बसों का संचालन करने जा रहा है। इस दौरान 19 और 20 अगस्त को महिलाएं निशुल्क यात्राएं बसों में कर पाएंगी।
यूपी में दो दिन फ्री रहेंगी बस सेवाएं
रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन विभाग ने लोगों का यातायात सुगम बनाने के लिए 3000 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। परिवहन विभाग में सभी बसों को दुरुस्त करने और उनके आवश्यक कलपुर्जे ठीक कराने के निर्देश दे दिए है। जिससे यात्रियों को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं और कोई भी अधिकारी कार्यस्थल से बिना सूचना गायब न हो इसका भी निर्देश दिया गया है।
Government’s big gift to sisters on Rakshabandhan : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ की सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन पर्व पर जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए। साथ ही बसों में 60 फीसदी से अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त सेवाएं संचालित कराई जाएं। इस दौरान सभी अनुबंधित बसें चलाई जाती रहे और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगाई जाए। परिवहन मंत्री ने चेकिंग दलों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्राइवर और कंडक्टरों की जांच कराई जाए जिससे कि सुरक्षित आवागमन हो सके। वहीं स्टॉपेज के अलावा अगर बीच रास्ते में भी यात्री बैठना चाहे तो उनको बैठाया जाए।
इन्हें मिलेगी प्रोत्साहन राशि
1.इस दौरान अतिरिक्त सेवा करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर के मुताबिक ऐसे ड्राइवर और कंडक्टर जो 6 दिनों में 1800 किलोमीटर का सफर तय किए होंगे उन्हें ₹1200 प्रोत्साहन राशि मिलेगा।
2.वहीं 1800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वालों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
Government’s big gift to sisters on Rakshabandhan
3.इस दौरान डिपो या क्षत्रीय कार्यशाला पर तैनात तकनीकी कर्मचारियों को प्रत्येक दिन उपस्थित होने पर एक मुश्त ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं स्टेशन पर तैनात कार्मिकों या पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन राशि के उद्देश्य से ₹5000 प्रति स्टेशन दिया जाएगा।