छत्तीसगढ़

जिला पंजीयन कार्यालय 7 ताला टूटा, चोर ने किया कैश बॉक्स पार, रोजाना 20 लाख का राजस्व.

जिला पंजीयन कार्यालय 7 ताला टूटा, चोर ने किया कैश बॉक्स पार, रोजाना 20 लाख का राजस्व.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यरो रिपोर्ट
जिला पंजीयन कार्यालय 7 ताला टूटा, चोर ने किया कैश बॉक्स पार, रोजाना 20 लाख का राजस्व.
बीती रात जिला पंजीयन कार्यालय में अज्ञात चोर ने धावा बोला। कार्यालय का कैश बॉक्स लेकर फरार हो गया है। जानकारी मिलने के बाद जिला पंजीयक आशु अग्रवाल ने एफआईआर का आदेश दिया है.
बीती रात अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर जिला पंजीयन कार्यालय का कैश बॉक्स पार कर दिया है । मामले की जानकरी जिला पंजीयक आशु अग्रवाल को उप पंजीयक से सुबह करीब 10:30 बजे हुई।
जिले के सिविल लाइन इलाके में चोरी के प्रयास का मामला समाने आया है, जिसमे चोरों ने इस बार रजिस्ट्री ऑफिस को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की नियत ताला तोड़कर अंदर घुस गए, और पूरा कार्यालय छान मारा पर उनके हांथ कुछ नही लगा, जानकर बता रहे है. चोर नगद रकम पर हांथ साफ करने की नियत से रजिस्ट्री कार्यालय में घुसे थे,पर उनके मनसूबे पूरे नही हो पाए, क्योंकि कार्यालय में नगद रकम नहीं थी। बता दें कलेक्ट्रेट के समाने कई सरकारी विभाग के कार्यालय है, पर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है। जिससे भविष्य में चोरी की कोई बड़ी वारदात हो सकती है। वही रजिस्ट्री कार्यालय में एक भी अग्निशमन यंत्र नही है जिससे यहां आगजनी होने पर आग पर काबू पाने काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है, रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कई दस्तावेज रहते है। जिसकी सुरक्षा राम भरोसे चल रही है।
जिला पंजियक आशु अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे कार्यालय पहुंचने के बाद उप पंजीयक शांतिनंदन कुजूर ने फोन किया। उन्होंने बताया कि कार्यालय का ताला किसी ने गैस कटर से काटा है।
जानकारी के बाद तत्काल कार्यालय पहुंचा। कार्यालय पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया । तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी गयी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। इस दौरान उप पंजीयक को एफआईआर कराने का आदेश दिया गया है।
बिजली तार बरामद, आशु अग्रवाल ने जानकारी दिया कि कार्यालय का सात ताला तोड़ा गया है। सभी तालों को गैस कटर से काटा गया है। इसके अलावा सिटकनी को भी गैस कटर से काटा गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान बिजली का तार भी बरामद किया है। तार का उपयोग शायद बिजली के लिए किया गया है।

प्रतिदिन 20 लाख का राजस्व

जिला पंजीयक ने बताया कि रोजाना 20 से 25 लाख का राजस्व आता है। शाम होते ही राशि बैंक में जमा कर दिया जाता है। गायब कैश बॉक्स में एक भी रुपया नही है। पुलिस के अनुसार आरोपी विभाग के बगल से खुली जगह से दाखिल हुए है।
गैस कटर का उपयोग
आशु अग्रवाल के अनुसार आरोपी ने वारदात अंजाम देने के दौरान कैश बॉक्स कमरे का भी ताला गैस कटर से काटा है। लेकिन किसी सामान से छेड़छाड़ नही किया है।

Related Articles

Back to top button