वीर शहीद स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा सम्पन्न
भिलाई। टीएमसी इलेवन ने यंगिस्तान को 6 विकेट से हराकर प्रथम वीर शहीद स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा जीत लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी व 25 हजार रूपये नगद तथा उप विजेता टीम को टा्रॅफी और 15 हजार रूपये नगद का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार टीएमसी के श्रीधर को मिला। प्रथम वीर शहीद स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक आर.के.जोशी, आदित्य शर्मा व निरीक्षक गौरव तिवारी ने किया। टॉस जीतकर पहले खलते हुए यंगिस्तान ने 12 ओव्हर में 91 रन बनाये उसके जवाब में टीएमसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान में 10 ओव्हर में ही निर्धारित 92 रन का स्कोर बना कर मैच लिया। पुरस्कार वितरण सीएसपी भिलाई नगर श्यामसुंदर शर्मा के करकमलों द्वारा वितरित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीएमसी के किट्टू को, शानदार बल्लेबाजी का पुरस्कार श्रीधर राहे को, स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार यंगिस्तान के टीनू राहे को दिया गया। इस प्रथम और सफल आयोजन के दौरान आयोजकों ने शहीद परिवार को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। आयोजन को सफल बनाने में पंकज तिवारी, प्रतीक शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, गंभीर जाट, रितुराज शर्मा, श्याम सिंह की विशेष भूमिका रही।