Uncategorized

Shop Close : फल-सब्जी सहित सभी दुकानें रहेंगी बंद, शहर में इतने बजे तक ही मिलेगा दूध, इस वजह से व्यापारिक संगठनों ने लिया बड़ा फैसला

सागरः All shops will remain closed  पुराने बस स्टैंड को बंद करने के विरोध में सागर के बस ऑपरेटर ने मोर्चा खोल दिया है। बीतें कई दिनों से बसों का संचालन बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से मांगों को लेकर कोई पहल नहीं होने के बाद अब बस ऑपरेटर ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। ऑपरेटरों ने आज शहर बंद करने का ऐलान किया है। व्यापारियों ने इसका समर्थन किया है। सागर व्यापारी संघ के साथ ही थोक-फुटकर व्यापारियों के साथ ही अब फल-सब्जी विक्रेताओं ने भी समर्थन पत्र देकर मंगलवार को सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया है। ऐसे में आज शहर के अधिकांश दुकान बंद रह सकते हैं। शहरवासियों के कई जरूरी चीजों को खरीदने में परेशानी हो सकती है।

Read More : Aaj Ka Rashifal : लाल वस्तु का दान से खुलेगा किस्मत का बंद दरवाजा, इन राशि वालों का जीवन गुजरेगा आनंदमय, धन की होगी बारिश

All shops will remain closed  दरअसल, शहर में बढ़ती भीड़ की वजह से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 3 नए बस स्टैंड का निर्माण किया है। जिसमें भोपाल रोड बस स्टैंड, बीना रोड बस स्टैंड और एक मुख्य बस स्टैंड है जो शहर से बाहर तिली गांव में स्थित है। इसके बाद पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य ने शहर के पुराने बस स्टैंड को बंद करने का ऐलान कर दिया। वहीं, बस ऑपरेटर्स और यात्रियों का मानना है कि शहर के बीचों-बीच स्थित पुराने बस स्टैंड को बंद कर देने से परेशानी हो रही है। इसलिए इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहें हैं।

Read More : Doctor Protest: अधिकारियों के साथ बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा, डॉक्टरों ने और तेज किए आंदोलन, आज से OPD सेवाएं रहेंगी बंद 

इन संगठनों ने हड़ताल को दिया समर्थन

बस ऑपरेटरों की हड़ताल को सागर व्यापारी संघ के साथ ही थोक-फुटकर व्यापारियों के साथ ही अब फल-सब्जी विक्रेताओं ने भी समर्थन पत्र देकर मंगलवार को सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया है। अनाज-तिलहन व्यापारी संघ ने भी समर्थन दे दिया। इसके चलते मंगलवार को गल्ला मंडी भी बंद रहेगी। ऑटो यूनियन ने समर्थन में ऑटो भी बंद रखने का ऐलान किया है। इसके चलते मंगलवार को शहर में ऑटो भी नहीं चलेंगे।

यह खुला रहेगा

पेट्रोल पंप
मेडिकल व अन्य आवश्यक सेवाएं।
गैस एजेंसी
डेयरी, सुबह 9 बजे तक ही।

Read More : एक साल बाद चमकेगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य का ‘महागोचर’ कराएगा मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी 

ये दुकानें रहेंगी बंद

सब्जी और फल मंडी
नई गल्ला मंडी।
किराना दुकानें, कपड़ा, जूता व अन्य बाजार।
हार्डवेयर, ऑटोपार्ट्स दुकान-शोरूम
इलेक्ट्रिकल्स-इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें-शोरूम।
चाट-फुल्की ठेले-दुकानें एवं अन्य दुकानें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button