धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन करने वालों में दहशत कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही जिले में अब तक 62 प्रकरणांे में 4 हजार 358 सौ क्विंटल धान एवं 4 वाहन जब्त
धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन करने वालों में दहशत
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
जिले में अब तक 62 प्रकरणांे में 4 हजार 358 सौ क्विंटल धान एवं 4 वाहन जब्त
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-जिले में अवैध धान व्यापार एवं परिवहन करने वालों में दहशत है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान के व्यापार, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध लगातार
कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल 26 नवम्बर को जिले के विभिन्न राईस मिलों और व्यापारी तथा कोचियों के दुकानों में अवैध रूप से भण्डारित 465.2 क्विंटल धान जब्त किया है। इस प्रकार जिले में अब तक 62 प्रकरणों में 4 हजार 358 क्ंिवटल अवैध धान और 4 वाहर जब्त कर संबंधितों के विरूद्ध मण्डी अधिनियम के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। खाद्य विभाग के जिला खाद्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि कल 26 नवम्बर को मुंगेली जिले के राईस मिलों की जांच में अवैध रूप से भण्डारित 400 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सरगांव क्षेत्र के दो व्यापारियों से 65.2 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जब्त किया गया है। उन्होने बताया कि कलेक्टर डाॅ. भुरे के निर्देश पर जांच दल द्वारा अवैध रूप से अवैध धान के व्यापार, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान सतत जारी रहेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100