Uncategorized

Ujjain Mahakaleshwar: सावन का चौथा सोमवार आज, बाबा महाकाल की भस्म आरती में उमड़े श्रद्धालु, लगाए जय श्री महाकाल के जयकारे

उज्जैन। Ujjain Mahakaleshwar: आज सावन का चौथा सोमवार है। ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह, शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि सोमवार  को रात 2.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Read More: Bihar Stampede: सावन के चौथे सोमवार में सिध्देश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 7 शिवभक्तों की मौत, कई घायल 

बता दें कि, भस्म आरती के पहले वीरभद्र और मानभद्र से आज्ञा लेकर सबसे पहले चांदी द्वार को खोला गया उसके बाद घंटी बजाकर भगवान तक यह सूचना पहुंचाई गई की पुजारी व अन्य लोग आपको जगाने के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं गर्भगृह में सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक व पूजन दर्शन कर श्रृंगार किया गया और उसके बाद भस्म आरती की गई।

Read More: नदी किनारे रील बनाने के चक्कर में जान गंवा बैठे 7 युवक, इधर बांध में डूबने से 5 दोस्तों की मौत, सीएम शर्मा ने जताया दुख

Ujjain Mahakaleshwar: मंदिर में जैसे ही भगवान के दर्शन शुरू हुए वैसे ही चारों और जय श्री महाकाल की गूंज गुंजायमान हो गई। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। लोगों ने नंदी महाराज का दर्शन कर उनके कान के समीप जाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा।

 

 

#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: सावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई। pic.twitter.com/wkVb6NI7Yj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button