Uncategorized

सुहागरात पर कमरे से दो मिनट में ही लौट आई दुल्हन, दुल्हे की सच्चाई पता चलते ही उड़े होश, रोते-रोते बोली- उसका तो…

फिरोजाबादः Bride Returned From Room on Suhagrat  ‘सुहागरात’ शब्द हर किसी का ध्यान अपनी ओर खूब खींचता है। शादी पहले कपल सुहागरात को लेकर कई सपने संजोता रहता है, लेकिन कभी-कभी शादी की पहली रात कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे रिश्ता तक टूटने की नौबत आ जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। फिरोजाबाद जिले में एक नई नवेली दुल्हन के सपने शादी की पहली रात को ही टूट गए। पति की हरकत के बारे में मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले अगले दिन ही ससुराल आ गए। परिजनों की लगातार मुलाकात और आपसी सुलह के लिए बैठकों के बाद अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है-

Read More : Sandeep Valmiki: पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन, अब 3 घंटे बाद पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, बताई ये बड़ी वजह 

Bride Returned From Room on Suhagrat  मिली जानकारी के अनुसार थाना जसराना के गांव मदनपुर निवासी युवती की शादी थाना ताजगंज आगरा के गांव बरौली अहीर निवासी शुभम के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि पिता ने शादी में 35 लाख रुपये खर्च कर धूमधाम से शादी की रस्में पूरी करने के साथ दान दहेज दिया था। वो विदा होकर पति के साथ गई, तो उसने आंखों में पति के साथ हंसी खुशी रहने के सपने संजो लिए थे, लेकिन ये सपने पहली रात को ही टूट गए।

Read More : Independence Day Poem 2024: 15 अगस्त पर बच्चों को सिखाएं ये आसान देशभक्ति कविताएं, गूंज उठेगा तालियों का शोर 

पीड़िता ने बताया कि सुहागरात पर पति उसके नजदीक तक नहीं आया। पति ने कहा कि उसकी जबरन शादी की गई है। वो किसी ओर से प्यार करता है। इसके बाद उसने अपने मोबाइल में अपनी प्रेमिका की तस्वीर भी दिखाई। पति की बात सुन पहले तो नव विवाहिता के होश उड़ गए। इस दौरान पति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। सुहागरात पर पति ने हाथ छोड़ा तो विवाहिता ये सहन नहीं कर सकी। वो आधीरात को ही कमरे से रोते हुए बाहर निकल आई। ससुराल वालों ने भी उसकी कोई बात नहीं सुनी, तो उसने मायके वालों को सचूना दी। सूचना पर मायके वाले ससुराल आ गए। इस दौरान ससुराल पक्ष ने आश्वासन दिया कि आगे से कोई हरकत नहीं होगी। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद भी पति और ससुराल वालों के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है।

Read More : Adani Group on Hindenburg Report : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अब अडानी ग्रुप ने दी प्रतिक्रिया, सेबी चीफ के साथ कनेक्शन को लेकर कही दी ये बात 

पति के साथ सास, ननद एवं ननदोई द्वारा उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा था। पति द्वारा दूसरी शादी करने की बात की जा रही है। इसी दौरान सास द्वारा ननद के नाम पर मकान का बैनामा करने का विरोध किया तो उसकी पिटाई लगाई गई। महिला ने पूरे मामले से अपने मायके पक्ष को अवगत कराते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर थाना जसराना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button