Today News Live Update 11 August: सेबी चीफ ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज कर जारी की नई रिपोर्ट, कहा- चरित्रहनन की कोशिश

Today News Live Update 11 August। नई दिल्लीः Hindenburg releases new report अपनी रिपोर्टों से भारतीय कार्पोरेट घराने में खलबली मचाने वाले अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर अपनी नई रिपोर्ट पेश की है। इस बार भी उनके निशाने पर अडानी ही है। उसने अपनी रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के साथ अडानी का संबंध बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में दंपती की हिस्सेदारी थी।
बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने एक बार फिर से रिपोर्ट जारी की है। शनिवार को जारी नई रिपोर्ट में बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब उन आरोपों पर सेबी चेयरपर्सन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उसे चरित्रहनन की कोशिश बताया।