साहित्यकार पुखराज यादव प्राज मानद् उपाधि से हुए अलंकृत
महासमुन्द । संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय दलित अकादमी, शाखा- छत्तीसगढ़ के सम्यक प्रबोधन सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती माधवी गणवीर, अध्यक्षता अकादमी की संरक्षिका सुशीला देवी वालमिकी एवं अकादमी राज्य प्रमुख जी.आर. बंजारे ज्वाला की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में गार्ड आफ आनर्स के साथ साहित्यकार पुखराज यादव प्राज को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए साहित्य रत्न की मानद् उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि श्री पुखराज यादव प्राज के द्वारा शिक्षा हेतु स्नातक स्तरीय बच्चों को शिक्षा अनुदान अपने मूल वेतन से दिया जाता है। साथ ही साहित्य के क्षेत्र में नव प्रतिभाओं को काव्य पोस्ट 23 साहित्यिक वेबपेज के माध्यम से साहित्य के नवसाधकों में सृजनशिलता के प्रति उत्साह एवं प्रेरणात्मक पहल किया जा रहा है। यह वेब पेज वर्तमान में 19 राष्ट्रों के साहित्य प्रेमी पाठकों तक लोकप्रियता बना चुका है। बधाई प्रेषित करने की कड़ी में अखिल काव्य संसद की सदस्या रश्मि अग्निहोत्री केशकाल, जिला कोंडागांव ने उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की। तथा डिजिटल पाठकों को बेव पेज़ से जोड़ने की इस मुहिम पर सभी पदाधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा,,इस बात का आश्वासन दिया।