Vinesh Phogat Disqualification case : विनेश फोगाट मामले में आगे बढ़ाई गई सुनवाई, जानें कब आएगा फैसला

नई दिल्ली : Vinesh Phogat Disqualification case : नई दिल्ली : विनेश फोगाट के मामले में फैसला की टाइमिंग अब 11 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। 11 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक यह पता चल जाएगा कि विनेश को मेडल मिलेगा या नही। इसका डिटेल ऑर्डर बाद में जारी किएगा। पहले CAS ने अपना फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक का वक्त रखा था। लेकिन अब 11 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. डॉ. एनाबेले बेनेट इस मामले में फैसला सुनाएंगी।
अयोग्य घोषित होने के बड़ा विनेश ने की थी ये मांग
Vinesh Phogat Disqualification case : बता दें कि, पेरिस ओलंपिक फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग में इसके खिलाफ अपील करते हुए संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की थी। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई थी और भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि, उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की थी। CAS ने अपना फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त यानी आज भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक का वक्त रखा था।
विनेश के सपोर्ट में उतरे नीरज
Vinesh Phogat Disqualification case : नीरज चोपड़ा ने पहलवान विनेश फोगाट की खेल पंचाट में गई अपील को सफल रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि, अगर यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा तो भी लोगों यह भूलना नहीं चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है।